Home Page
गौरवमई इतिहास को अपने दामन में समेटे राजस्थान राज्य का राजस्थान सिंह द्वार के नाम  मसहूर अरावली की ऊंची. उची  पहाड़ियों से युक्त तथा सांस्कृतिक विरासत की अनोखा परम्परा स्थल के रूप में विख्यात अलवर जिला वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अपने बहुमूल्य योगदान देता आ रहा है प्  शैक्षिक वातावरण से युक्त पाटन अहीर बीबीरानी है इस ग्रामीण परिवेश में जन कल्याण और शिक्षण स्तर को स्तरीय बनाने की संभावना से प्रेरित होकर SHREE PRADEEP YADAV  ने शर्मा मॉडर्न पब्लिक स्कूल शिक्षा सिमिति नामक शैक्षिक संस्थान की नींव डाली थी तथा अपनी विकसित कल्पनाओ को धरातल पर साकार किया इस संस्था ने शाश्वत, सनातन संस्कारों तथा पारस्परिक जीवन मूल्यों को बनाये रखने हेतु छात्र एवं छात्राओं को भावबोध, बिम्ब.प्रतिबिम्ब और सार्थकता की रचना करने में पूर्ण रूपेण समर्थ बनाया 13 .08 .1990  में लगाया हुआ संस्थान रूपी यह पौधा आज शिक्षा का विशाल वट वृक्ष बनाकर युवा वर्ग को रोजगार परक व् सुसंस्कारित शिक्षा देकर स्वस्थ नागरिक के निर्माण में अपना योगदान दे रहे है |
इस संस्थान के द्वारा पाटन अहीर अलवर में तीन शैक्षिक संस्थाओं यथा 1  शर्मा मॉडर्न महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविध्यालय ए पाटन अहीर  कुशल सञ्चालन किया जा रहा है |  अपने संस्थापना काल से लेकर आज तक अनुशासन, व्यवहार, कुशलता, दृढ़ संकल्प, वयक्तिगत संपर्क, सुसंस्कारित शिक्षा एवं श्रम के बल पर यह संस्थान आज विशाल भवनो में तीन शिक्षक संस्थानों को संचालित कर रहा है जिसमे समस्त राज्य के शिक्षार्थी ज्ञानोपार्जन कर रहे है |